उत्तर प्रदेशराज्य

चोरी के मामले में सरेंडर करने आया था आरोपी, कचहरी परिसर से फरार…

कानपुर में बाबूपुरवा थाने से चोरी और नकबजनी के मामले में फरार चल रहा आरोपी शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर से पहले फरार हो गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार अधिवक्ता ने उसे बेल दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बेल खारिज होने पर वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। घटना के बाद कोर्ट मोहर्रिर ने कोतवाली में आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोर्ट मोहर्रिर संध्या ने कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि नयापुरवा बगाही निवासी धर्मेंद्र वर्मा के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में चोरी और नकबजनी की रिपोर्ट दर्ज है। जिस मामले में वह फरार चल रहा था। उनके अनुसार उसके अधिवक्ता ने धर्मेंद्र को उसे मुकदमे में बेल दिलाने का आश्वासन दिया था। जिसके चलते शुक्रवार को धर्मेंद्र वर्मा समेत चार आरोपियो ने कोर्ट में सरेंडर करने का प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।

रिपोर्ट दर्जकर तलाश में जुटी पुलिस
सुनवाई के दौरान बेल खारिज होने पर आरोपी पुलिस की आंख में धूल झोंककर कचहरी परिसर से फरार हो गया। जिससे पुलिस के हाथ–पांव फूल गए। पुलिस ने आरोपी की तलाश में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि कोर्ट मोहर्रिर की तहरीर पर आरोपी धर्मेंद्र वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button