व्यापार

शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड क्या है आपके लिए ज्यादा बेहतर

म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार दोनों ही निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। अब धीरे-धीरे लोग अपने पोर्टफोलियो में म्यूचुअल फंड और शेयर्स को शामिल करने लगे हैं।इसकी वजह ये है कि इन दोनों में ही सुरक्षित प्लेटफॉर्म से ज्यादा रिटर्न मिल जाता है।

लेकिन अक्सर निवेशकों के मन में कन्फ्यूजन रहती है कि उनके लिए शेयर्स या म्यूचुअल फंड में से क्या ज्यादा बेहतर रहेगा। आइए इन दोनों के बीच अंतर से समझते हैं कि आपके लिए क्या सही है। सबसे पहले दोनों के बीच बेसिक अंतर को जानते हैं।

शेयर बाजार

  • शेयर कंपनी के स्वामित्व को दर्शाते है।
  • इनमें विविधीकरण (Diversification) कम मिलता है। हालांकि अलग-अलग शेयर में निवेश कर विविधीकरण करना संभव है।
  • इनमें रिस्क भी ज्यादा रहता है।
  • शेयर्स में ज्यादा मुनाफा तभी होगा, जब आपको ज्यादा से ज्यादा मार्केट का ज्ञान हो।
  • लंबे और शॉर्ट टर्म दोनों तरह से निवेश होता है।

म्यूचुअल फंड

  • म्यूचुअल फंड के तहत अलग-अलग Assets Classes (बॉन्ड, डेट और इक्विटी) में निवेश किया जाता है। इसलिए किसी एक कंपनी के स्वामित्व को नहीं दर्शा सकता।
  • आप अलग-अलग म्यूचुअल फंड में निवेश कर पोर्टफोलियो में और विविधीकरण (Diversify) कर सकते हैं।
  • विविधीकरण ज्यादा होने के कारण इसमें जोखिम शेयर्स के मुकाबले कम है।
  • इसमें म्यूचुअल फंड मैनेजर फंड को मैनेज किया जाता है। इसलिए मार्केट का ज्ञान कम भी हो, तो भी ज्यादा नुकासान नहीं।
  • निवेशक ज्यादातर लंबे समय के लिए ही म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं।

अब समझते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है?

Share Market vs Mutual fund क्या है बेहतर?

निवेशक चाहे तो शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड दोनों में निवेश कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा जोखिम नहीं चाहते, इसके साथ ही शेयर बाजार के बारे में ज्यादा नहीं पता तो म्यूचुअल फंड में निवेश करना सही है। अगर मार्केट का पर्याप्त ज्ञान है, तो शेयर बाजार सही रहेगा।

Related Articles

Back to top button