देश-विदेश

‘भारत की विकास दर छह प्रतिशत, आगे और बढ़ेगी’, इस्राइली वित्त मंत्री ने ट्रंप को दिखाया आईना

भारत और इस्राइल के बीच एक द्विपक्षीय समझौता हुआ है, जिसके तहत दोनों देश पारस्परिक निवेश बढ़ाएंगे और आर्थिक सहयोग को और मजबूत किया जाएगा। सोमवार को नई दिल्ली में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

इस्राइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को आईना दिखाते हुए भारत की विकास दर की तारीफ की है और कहा है कि आने वाले समय में भारत की विकास दर और तेज होगी। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकॉनोमी कहा था। अब इसे लेकर इस्राइली वित्त मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने ट्रंप के बयान को सिरे से खारिज कर दिया।

इस्राइली वित्त मंत्री बोले- भारत सही दिशा में है
इस्राइली वित्त मंत्री ने कहा कि ‘भारतीय अर्थव्यवस्था अद्भुत है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुक्त बाजार और प्रतिस्पर्धा को लेकर जो सुधार किए हैं, उसके नतीजे साफ दिख रहे हैं। हर साल छह प्रतिशत की विकास दर है। मुझे लगता है कि भारत की विकास दर आने वाले समय में और बढ़ेगी। मुझे लगता है कि आप (भारत) सही दिशा में हैं।’

ट्रंप ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीती 31 जुलाई को सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘भारत, रूस के साथ क्या करता है, मुझे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं (डेड इकॉनोमी) को लेकर और नीचे जा सकते हैं। हमारा भारत के साथ बेहद कम व्यापार है। उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं और ये दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ में से एक हैं। इसी तरह अमेरिका और रूस के बीच भी लगभग कोई व्यापार नहीं होता।’ ट्रंप की इस टिप्पणी पर पूरी दुनिया से प्रतिक्रियाएं आईं थीं और कई अमेरिकी अर्थशास्त्रियों ने ही ट्रंप के बयान को खारिज कर दिया था। अब इस्राइली वित्त मंत्री ने भी ट्रंप को आईना दिखाते हुए साफ कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है और आने वाले समय में ये और तेजी से बढ़ेगी।

दोनों देशों में समझौता
वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के आंकड़े भी हाल ही में जारी किए गए थे, जिनमें पता चला कि देश की अर्थव्यवस्था इस अवधि में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी। भारत और इस्राइल के बीच एक द्विपक्षीय समझौता हुआ है, जिसके तहत दोनों देश पारस्परिक निवेश बढ़ाएंगे और आर्थिक सहयोग को और मजबूत किया जाएगा। सोमवार को नई दिल्ली में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस्राइली वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय कंपनियां बेझिझक इस्राइल में निवेश कर सकती हैं। उन्होंने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को खारिज कर दिया।

स्मोट्रिच ने कहा कि भारत और इस्राइल की साझा चिंताएं और चुनौतियां रही हैं। उन्होंने कहा दोनों प्राचीन सभ्यताएं हैं। दोनों देश चरमपंथी इस्लामिक आतंकवाद से जूझ रहे हैं। भारत और इस्राइल में साथ मिलकर काम करने की बहुत संभावनाएं हैं। दोनों देशों में लोकतंत्र, धार्मिक सुरक्षा और मानवीय गरिमा जैसे मूल्य मौजूद हैं। इस्राइली वित्त मंत्री ने दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते की संभावनाओं पर भी बात कही और कहा कि दोनों देश इस पर बात कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button