मनोरंजन

भारत में अबीर गुलाल की रिलीज पर हो गया दूध का दूध और पानी का पानी

बीते समय से पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज को लेकर विवाद गर्माया हुआ है। भारत में रिलीज को लेकर इस फिल्म पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था।

लेकिन पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें चल रही है कि आने वाली 26 सितंबर को यह मूवी इंडिया में रिलीज की जाएगी। पर अब जो खबर आ रही है उससे देश में अबीर गुलाल की रिलीज को लेकर दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। क्या है पूरा ताजा मामला, आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

भारत में नहीं होगी रिलीज
कुछ दिनों से ऐसी खबरें तेजी से चल रही है कि 26 सितंबर को अबीर गुलाल भारत में रिलीज की जाएगी। अब इस मामले को लेकर पीआईबी की तरफ से एक ऑफिशियल ट्वीट कर दिया गया है और यह तस्वीर साफ हो गई है कि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। इस ट्वीट में पीआईबी की तरफ से उन खबरों के स्क्रीनशॉट को भी शामिल किया गया है। जिनमें अबीर गुलाल की इंडिया रिलीज की चर्चा की गई है।

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने बताया है कि भारत में अबीर गुलाल की रिलीज को लेकर जो खबरें चल रही है, वह बुनियाद है और यह दावा एकदम से झूठ है अभी तक। इस फिल्म को इंडिया रिलीज के लिए अनुमति नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button