बरेली: इस दिन बरेली दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव, कई नेताओं से करेंगे मुलाकात
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 13 नवंबर को बरेली का दौरा करेंगे। पार्टी कार्यालय से उनके कार्यक्रम की जानकारी जारी होते ही शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश यादव सुबह 11:45 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे नैनीताल रोड स्थित एक होटल में जाएंगे, जहां वे विधायक अताउर्रहमान की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे।
इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
अखिलेश यादव सीबीगंज में भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम और किला निवासी पूर्व एमएलसी प्रो. वसीम बरेलवी से मिलेंगे। दोपहर 2 बजे अखिलेश यादव डोहरा रोड पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग की बेटी के विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 2:45 बजे वे पूर्व सांसद वीरपाल सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य से मुलाकात करेंगे। शाम 4:10 बजे अखिलेश यादव बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
बरेली हिंसा के पीड़ितों की हालत की लेंगे जानकारी
दौरे के दौरान अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर जिले की सियासी स्थिति का जायजा लेंगे। हाल ही में हुए बरेली बवाल और लाठीचार्ज पीड़ितों के हालात की भी जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही वे आगामी चुनाव की तैयारियों और प्रवक्ता सूची में शामिल नए पदाधिकारियों से भी बातचीत कर सकते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है।




