उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर भराड़ीसैंण, गैरसैंण में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को याद किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे।
कार्यक्रम में सीएम धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि गैरसैंण और आस पास के क्षेत्र का विकास होगा। स्मार्ट सिटी के लिए प्रयास किए जाएंगे। कहा कि चौखुटिया, घनसाली और ज्योतिर्मठ को उड़ान सेवा से जोड़ा जाएगा। रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


