मनोरंजन

सन ऑफ सरदार 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ आउट

Son Of Sardaar 2 Trailer Release: अजय देवगन एक बार फिर से सरदार जी बनकर सबकी नाक में दम करने के लिए लौट रहे हैं। पंजाब से निकलने के 13 साल बाद जस्सी रंधावा अब स्कॉटलैंड में किस तरह से सर्वाइव करेंगे, दूसरे पार्ट में यही कहानी दिखाई जाएगी।

15 दिन पहले ‘सन ऑफ सरदार-2’ का टीजर आया था, जिसमें मृणाल ठाकुर के साथ उनके रोमांस ने खूब चर्चा बटोरी थी। अब इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर फाइनली मेकर्स ने यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। जिसमें एक शादी के लिए कर्नल जस्सी रंधावा क्या-क्या पापड़ बेलते हैं, इसकी एक झलक देखने को मिली है।

सरदारजी में आई सनी देओल की आत्मा?
2 मिनट 56 सेकंड के ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में कई ऐसी पंचिंग लाइंस हैं, जिन्हें सुनकर आपको ये मन करेगा कि बस एडवांस बुकिंग अभी खुल जाए और आप तुरंत अपनी टिकट बुक कर लें। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है सन ऑफ सरदार के कुछ सींस के साथ जिसमें संजय दत्त से लेकर बिंदु दारा सिंह तक सितारे नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर की शुरुआत अंग्रेजी बेबे को पोल डांस करवाने से होती है, जिसे करते-करते वह अचानक गिरती हैं और फोल्ड हो जाती हैं। इस बीच जस्सी की मुलाकात तीन लेडीज से होती है, जिसमें से एक को वह मजेदार डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, ‘तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी वो भी पाकिस्तानी..तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो हमारे देश पर’।

उनके और मृणाल ठाकुर की ट्रेलर में केमिस्ट्री देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। सबसे मजेदार ट्रेलर में वह है, जब मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद मम्मी और जस्सी उर्फ अजय देवगन को पापा बना देती हैं और रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए सरदारजी उर्फ जस्सी उन्हें बॉर्डर फिल्म की कहानी सुनाने लगता है। ट्रेलर में कहीं-कहीं अजय देवगन ने वही सीन रिक्रिएट किए हैं, जो सनी देओल के बॉर्डर में है।

कब थिएटर में रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’?
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुबरा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया, साहिल मेहता जैसे सितारे नजर आएंगे।

आपको बता दें कि संजय दत्त भी पहले इस कॉमेडी फिल्म के सीक्वल का पार्ट बनने वाले थे, लेकिन उनका UK का वीजा रिजेक्ट होने के कारण वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके। सन ऑफ सरदार 2 इस महीने ही 25 जुलाई 2025 को वर्ल्डवाइड थिएटर में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button