मनोरंजन

Sidharth Malhotra की मां की मुराद को Kiara Advani ही कर पाईं पूरा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स बन चुके हैं। एक्ट्रेस ने 15 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। मां और बेटी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं। कुछ समय पहले ही कियारा और सिद्धार्थ को क्लिनिक जाते देखा गया था जहां से इनका एक वीडियो वायरल हो रहा था।

कई सेलेब्स ने दी कपल को बधाई
इससे पहले कियारा का एक बयान वायरल हो रहा था जिसमें कियारा ने कहा था कि वो ट्विंस की मां बनना चाहती हैं। अब कपल पहली बार पेरेंट्स बन चुका है और उनके घर बेटी पधारी है। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में सिड और कियारा ने लिखा-‘हमारा दिल खुशियों से भर गया है और जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है, हमें एक बेटी हुई है’। इसके बाद कई सेलेब्स ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी जिसमें अथिया शेट्टी, सुनील ग्रोवर, शाहीन भट्ट, कॉमेडियन भारती सिंह, अदा खान, सोफी चौधरी, प्रज्ञा जायसवाल समेत कई स्टार्स शामिल हैं।

क्या थी सिद्धार्थ की मां की विश?
वहीं अब सिद्धार्थ की मां का एक बयान वायरल हो रहा है। इस साल सिद्धार्थ ने जाकिर खान को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अपनी मां की इच्छा शेयर की थी। सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी मां हमेशा से चाहती थीं कि घर में एक लड़की हो। सिद्धार्थ ने कहा, हम लोग दो भाई हैं। भाई के बच्चा हुआ तो वो भी बेटा था। मेरी मां को उम्मीद है कि एक दो लड़की हो परिवार में। अब इस वीडियो के वायरल होते ही कई फैंस ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया है।

यूजर्स ने कहा- ‘रियलिटी में हो गया’
एक यूजर ने लिखा- ‘सिद्धार्थ मल्होत्री की मां की विश पूरी हुई। मल्होत्रा फैमिली में फाइनली काफी समय बाद बेटी का जन्म हुआ। लवली कपल को खूब सारी बधाई।’ दूसरे ने लिखा- ‘रिम्मा मैम की विश पूरी हुई।’ तीसरे ने लिखा- ‘मेनिफेसटेशन से लेकर रियलिट तक रिम्मा मैम की विश पूरी हुई।’

इसके अलावा फैंस ने इसमें SOTY (स्टूडेंट ऑफ द ईयर) से जुड़ा एक और लिंक ढूंढ़ लिया। दरअसल इस मूवी में काम कर चुके आलिया भट्ट और वरुण धवन के भी एक बेटी है। इस तरह फैंस ने गर्ल क्लब में सिद्धार्थ का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button