Animal के बाद एक बार फिर से बॉबी देओल का Box Office पर कब्जा

तेलुगु सिनेमाघरों में सिर्फ एक ही आवाज गूंज रही है- हरि हर वीर मल्लू (Hari Hara Veera Mallu)। पवन कल्याण भारतीय सिनेमा के बड़े स्टार हैं। तेलुगु इंडस्ट्री में उनकी स्टाडम का अंदाजा हरि हर वीर मल्लू के पहले शो के क्रेज से लगाया जा सकता है। दो साल बाद अभिनेता के कमबैक से फैंस क्रेजी हो गए और रात से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट गए।
एक्शन एडवेंचर ड्रामा हरि हर वीर मल्लू लंबे इंतजार के बाद 24 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म को सिनेमाघरों में उतारने से पहले कई बार पोस्टपोन करना पड़ा था। दर्शक बेताबी के साथ इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाह रहे थे। जैसे ही बीते दिन फिल्म रिलीज हुई, सिनेमाघरों के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी। लोग थिएटर में ही पवन कल्याण की वापसी का जश्न मनाने लगे।
पवन कल्याण की फिल्म का टोटल कलेक्शन
हरि हर वीर मल्लू के इतने तगड़े रिस्पॉन्स के बाद पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ गई है। पवन कल्याण की इस फिल्म ने पहले दिन ही धांसू कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने पहले दिन में ही कुल 44.20 करड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, सिर्फ गुरुवार को फिल्म ने 31.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, वहीं प्री-शो में इसने 12.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सिर्फ ओपनिंग डे का टोटल कलेक्शन 44.20 करोड़ रुपये है।
अब देखना होगा कि पवन कल्याण की ये फिल्म शुक्रवार को कितना कमाती है। अगर इसका शुक्रवार और वीकेंड पर भी जलवा बरकरार रहा तो यह फिल्म इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार हो जाएगी। इस फिल्म ने हालिया रिलीज सैयारा को भी कड़ी टक्कर दी है जो एक हफ्ते के अंदर 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है।
फिल्म में बॉबी देओल की खलनायिकी
कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा निर्देशित हरि हर वीर मल्लू एक ऐतिहासिक एक्शन एडवेंचर है जिसकी कहानी वीर मल्लू की है जो मुगल शासन के खिलाफ जंग छेड़ने वाला पहला भारतीय था। उसने अत्याचारों के खिलाफ एक खतरनाक मिशन चलाया था।
फिल्म में वीर मल्लू का किरदार पवन कल्याण ने निभाया था, जबकि बॉबी देओल (Bobby Deol) औरंगजेब की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, सत्यराज, दलिप ताहिल, अनुपम खेर और विक्रमजीत विर्क जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।