व्यापार

 5 दिन में 73% तक रिटर्न देने वाले बेस्ट 5 शेयर, जमकर हुई कमाई, जान लीजिए नाम

पिछले हफ्ते शेयर बाजार (Stock Market Last Week) में गिरावट आई। पूरे हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 863.18 अंक या 1.05 प्रतिशत गिरकर 80,599.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 271.65 अंक या 1.09 प्रतिशत गिरकर 24,565.35 पर बंद हुआ। बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 1.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

कई बड़े शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। मगर फिर भी 5 स्मॉल-माइक्रो कैप शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इन 5 शेयरों ने शेयरहोल्डर्स को 73 फीसदी तक रिटर्न दिया। पर ध्यान रहे कि इनमें कुछ माइक्रो कैप शेयर हैं, जो ज्यादा जोखिम वाले हो सकते हैं।

एलिगेंट फ्लोरिकल्चर (Elegant Floricultre Share Price)

एलिगेंट फ्लोरिकल्चर का शेयर पिछले हफ्ते 5.03 रु से बढ़कर 8.71 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 73.16 फीसदी रिटर्न मिला। बता दें कि शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 10 फीसदी अपर सर्किट पर 8.71 रु पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की मार्केट कैपिटल 17.42 करोड़ रु है।

जुआरी एग्रो केमिकल्स (Zuari Agro Chemicals Share Price)

जुआरी एग्रो केमिकल्स का शेयर पिछले हफ्ते 204.15 रु से बढ़कर 307.20 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 43.45 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 9.18 फीसदी गिरकर 307.20 रु पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की मार्केट कैपिटल 1292.02 करोड़ रु है।

हिंद रेक्टिफायर्स (Hind Rectifiers Share Price)

हिंद रेक्टिफायर्स का शेयर पिछले हफ्ते 1345.40 रु से बढ़कर 1893.30 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 40.72 फीसदी रिटर्न मिला। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3 फीसदी चढ़कर 1893.30 रु पर बंद हुआ। इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 3,249.41 करोड़ रु है।

रेमी एडेलस्टाहल (Remi Edelstahl Share Price)

बीते हफ्ते रेमी एडेलस्टाहल के शेयर ने 40.40 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 121.05 रु से 169.95 रु पर पहुंच गया। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 169.30 रु पर बंद हुआ, जिस रेट पर इसकी मार्केट कैपिटल 185.93 करोड़ रु है।

क्रेओन फाइनेंशियल (Kreon Finnancial Share Price)

शुक्रवार को क्रेओन फाइनेंशियल का शेयर 5 फीसदी चढ़कर 47.54 रु पर बंद हुआ। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 96.14 करोड़ रु है। ये शेयर पिछले हफ्ते 33.96 रु से 47.54 रु पर पहुंचा। इससे निवेशकों को 40 फीसदी फायदा हुआ।

Related Articles

Back to top button