देश-विदेश

‘बांग्ला बांग्लादेशियों की भाषा है…’, दिल्ली पुलिस की लेटर पर भड़कीं सीएम ममता बनर्जी

दिल्ली पुलिस के एक कथित लेटर में बांग्ला भाषा को कथित तौर पर ‘बांग्लादेशी’ कहने से मचा बवाल अब तूल पकड़ रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे ‘असंवैधानिक’ और ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दिया है।

वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ममता पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी प्रतिक्रिया ‘खतरनाक’ और ‘भड़काऊ’ है। मालवीय ने तो ममता के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग तक कर डाली। इस विवाद ने देश में भाषाई और राजनीतिक तनाव को और हवा दे दी है।

अमित मालवीय ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बंगाली को ‘बांग्लादेशी’ नहीं कहा, बल्कि यह शब्द अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए इस्तेमाल हुआ। उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में बोली जाने वाली भाषा का लहजा, शब्दावली और बोली भारतीय बंगाली से अलग है।

सीएम ममता दिल्ली पुलिस पर हुई हमलावर
ममता बनर्जी ने रविवार को दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिल्ली पुलिस का एक लेटर साझा करते हुए लिखा, “यह कितना शर्मनाक है कि दिल्ली पुलिस बंगाली को ‘बांग्लादेशी’ भाषा कह रही है।”

उन्होंने लिखा, “बंगाली हमारी मातृभाषा है, रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद की भाषा है। यह वह भाषा है, जिसमें हमारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत लिखा गया है। इसे बांग्लादेशी कहना संविधान का अपमान है।”

भारतीय बंगाली से अलग है….’
अमित मालवीय ने ममता के बयान को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ करार दिया। उन्होंने X पर लिखा, “दिल्ली पुलिस ने कहीं भी बंगाली को बांग्लादेशी भाषा नहीं कहा। यह शब्द घुसपैठियों की भाषाई पहचान के लिए इस्तेमाल हुआ, जिसमें बांग्लादेश की बोलियों जैसे सिलहटी का जिक्र है, जो भारतीय बंगाली से अलग है।”

मालवीय ने कहा कि ममता का बयान भाषाई तनाव को भड़काने वाला है और इसके लिए उन्हें NSA के तहत जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस का ‘बांग्लादेशी भाषा’ कहना अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए एक संक्षिप्त शब्द था, न कि पश्चिम बंगाल में बोली जाने वाली बंगाली भाषा पर टिप्पणी।

CPI(M) ने भी साधा निशाना
इस बीच, CPI(M) नेता मोहम्मद सलीम ने भी दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने X पर लिखा, “दिल्ली पुलिस को क्या ‘बांग्लादेशी भाषा’ का मतलब भी पता है? क्या उन्हें संविधान की आठवीं अनुसूची की जानकारी नहीं, जिसमें बंगाली को मान्यता दी गई है?” सलीम ने दिल्ली पुलिस को ‘अशिक्षित’ तक कह डाला।

Related Articles

Back to top button