उत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी पहुंचे अलीगढ़, करेंगे जनप्रतिनिधियों से बैठक…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1194 करोड़ 75 लाख रुपये की कुल 188 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा 2 घंटे 25 मिनट का होगा, जिसमें वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे अलीगढ़ पहुंच गए हैं। आईटीआई हेलीपैड से कलेक्ट्रेट सभागर पहुंचे। वहां वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे। वह 1194 करोड़ की 188 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास और नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह है सीएम योगी का आधिकारिक कार्यक्रम
सीएम योगी हेलीकॉप्टर से प्रातः 09ः50 बजे आईटीआई मैदान स्थित हेलीपैड पर आएंगे। वहां से प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर मंडलभर के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक करेंगे। बैठक के बाद पूर्वान्ह 11 बजे नुमाइश मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे, जहां विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

उसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद आईटीआई मैदान स्थित हेलीपैड से अपरान्ह 12ः20 बजे आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Articles

Back to top button