देश-विदेश

फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस और PM मोदी की द्विपक्षीय वार्ता आज

फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनांड आर. मार्कोस जूनियर सोमवार दोपहर नई दिल्ली पहुंच गये। पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता मंगलवार को होगी।

वार्ता के बारे में दोनों देशों की तरफ से बताया गया है कि यह आपसी रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। मोदी और मार्कोस के बीच होने वाली बातचीत में रक्षा संबंधों को आगे बढ़ाने पर खास जोर दिया जाने वाला है।

दोनों नेताओं के बीच क्या होगी चर्चा?

साथ ही व्यापार, निवेश, और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा होगी। दोनों नेताओं के बीच हिंद प्रशांत क्षेत्र की स्थिति पर भी विमर्श होगा। फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में और भारत हिमालय क्षेत्र में चीन के साथ क्षेत्रीय विवादों का सामना कर रहे हैं। फिलीपींस ने 2024 में भारत के ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम की पहली खेप प्राप्त की थी। इसकी आपूर्ति भी शुरू की जा चुकी है।

दोनों देश की नौसेनाएं करेंगी सैन्य अभ्यास

आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि फिलीपींस और भारत के बीच कुछ नये रक्षा सौदों को लेकर विमर्श चल रहा है। मोदी और मार्कोस के बीच होने वाली बैठक में भावी रक्षा सौदों को ठोस रूप दिये जाने की संभावना है। यह भी बताते चलें कि फिलीपींस राष्ट्रपति की भारत दौरे के साथ ही दोनों देशों की नौसेनाएं दक्षिण चीन सागर में संयुक्त समुद्री अभ्यास शुरू करने को तैयार हैं।

आर्थिक मोर्चे पर आपसी संबंधों को भी दोनों देश नए तरीके से देखने की कोशिश करेंगे। हाल ही में अमेरिका द्वारा फिलीपींस के सामानों पर 19 फीसद शुल्क लगाए जाने के बाद, भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना मनीला के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। दोनों नेता व्यापार, निवेश, और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान देंगे।

Related Articles

Back to top button