मनोरंजन

9 एपिसोड वाली पॉलिटिकल थ्रिलर ने OTT पर मारी एंट्री

साउथ सिनेमा की तरफ से हर हफ्ते एक न एक नई फिल्म या वेब सीरीज को थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक रिलीज किया जाता है। इस कड़ी में अब अगला नाम तेलुगु सीरीज मायासभा (Mayasabha) का शामिल है, जो एक पॉलिटिकल थ्रिलर है। इस सीरीज की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 9 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में किस मुद्दे की कहानी को दिखाया गया है और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इसे ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं।

ओटीटी पर कहां देखें मायासभा?
मूलरूप तेलुगु भाषा वाली मायासभा को साउथ सिनेमा के फेमस निर्देशक देवा कट्टा और किरण जय कुमार की जोड़ी ने मिलकर किया है। इस सीरीज के जरिए हिंदी सिनेमा के फेमस एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इतना ही नहीं आपको साउथ के लोकप्रिय अभिनेता आदि, सिद्धार्थ गोलापुड्डी और चैतन्य राव जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका को अदा किया।

गौर किया जाए मायासभा की ओटीटी रिलीज की तरफ तो इस सीरीज को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर 7 अगस्त यानी आज से ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो फौरन सोनी लिव पर जाकर इसे स्ट्रीम कर सकते हैं।

क्या है मायासभा की कहानी?
जैसा कि आपको बताया गया कि मायासभा एक पॉलिटिकल थ्रिलर है। राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित रहने वाली इस सीरीज में 90 के दशक में आंध्र प्रदेश में दो बड़े नेताओं का उदय और आपसी संबंधों की कहानी को विस्तार से दिखाया है। पूरे 9 एपिसोड तक इसका रोमांच आपको सीरीज से बांधकर रखेगा।

बताया ये भी जा रहा है कि मायासभा साउथ के कद्दावर नेता नारा चंद्रबाबू नायडू और वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के जीवन से प्रेरित है। इनके बनते-बिगड़े रिश्ते की कहानी इस सीरीज का सार माना जा रहा है। सत्ता का संघर्ष पूरे तौर से मायासभा का केंद्रबिंदु बना रहा है। कुल मिलाकर ये एक रोमांचक थ्रिलर है, जो ओटीटी पर मस्ट वॉच बन सकता है।

Related Articles

Back to top button