देश-विदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध से हाथ खींच रहा यूएस

अमेरिका धीरे-धीरे यूक्रेन की मदद से अपने हाथ पीछे खींच रहा है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ताजा बयान के बाद ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। दरअसल वेंस ने कहा है कि यूक्रेन की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब यूरोप को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यूक्रेन की मदद की पहली जिम्मेदारी यूरोपीय देशों की है। वेंस ने कहा कि अमेरिका मदद के लिए तैयार है, लेकिन ज्यादा जिम्मेदारी यूरोपीय देशों की है।

जेडी वेंस ने क्या कहा
फॉक्स न्यूज के साथ एक बातचीत में जेडी वेंस ने कहा कि ‘राष्ट्रपति ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में अमेरिका की भागीदारी को न्यूनतम करना चाहते हैं।’ वेंस ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि अब हमें इस बोझ को और आगे जारी रखना चाहिए। अगर युद्ध को समाप्त कराने के लिए जरूरी हुआ तो हम मदद के लिए तैयार हैं। हम उम्मीद है और राष्ट्रपति भी यही चाहते हैं कि यूरोप अब नेतृत्वकारी भूमिका निभाए। राष्ट्रपति ने साफ कहा है कि अमेरिका बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन तब तक हम कोई वचन नहीं दे सकते, जब तक हम युद्ध को रुकवाने का रास्ता नहीं ढूंढ लेते।’

ट्रंप भी यूक्रेन की मदद के लिए सैनिक भेजने से कर चुके इनकार
वेंस का बयान ऐसे समय आया है, जब ट्रंप ने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने के बदले अमेरिकी सैनिकों को यूक्रेन भेजने की संभावनाओं से इनकार कर दिया था। हालांकि अमेरिका ने यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर यूक्रेन की सुरक्षा के लिए अन्य कदम उठाने की बात कही। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने वायु सैन्य मदद से इनकार नहीं किया। ट्रंप ने कहा है कि हम नाटो को हथियार भेज रहे हैं और उसके बदले में नाटो हमें हथियारों का पूरा भुगतान कर रहा है। नाटो इन हथियारों को यूक्रेन की मदद के लिए भेज रहा है।

Related Articles

Back to top button