क्या होता है आईपीओ ऋण, शेयर खरीदने के लिए कैसा मिलता लाखों में पैसा

आज के जमाने हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए लोन मिल जाता है। घर और कार तो जिंदगी की बड़ी जरूरतें हैं लेकिन इसके अलावा भी फोन से लेकर अन्य चीजों की खरीदारी करने के लिए लोन की सुविधा है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए भी लोन मिलता है। यह सुनकर आप हैरान हो सकते हैं लेकिन यह सच है। दरअसल, कई बैंक, ब्रोकरेज हाउसेज और वित्तीय संस्थाएं आईपीओ लोन ऑफर करती हैं। इसके जरिए आप पब्लिक इश्यू में पैसा लगा सकते हैं। हालांकि, आईपीओ लोन की कुछ शर्तें होती हैं। अगर आप मौजूदा पब्लिक इश्यू में पैसा लगाना चाहते हैं तो आइये आपको बताते हैं आईपीओ लोन कैसे मिलता है और इसका क्या प्रोसेस है।
क्या होता है IPO Loan
आईपीओ लोन या आईपीओ फाइनेंसिंग, वित्तीय संस्थाओं द्वारा निवेशकों को दिया जाने वाला कर्ज है। यह लोन ऐसे व्यक्तियों के लिए मददगार है जो किसी पब्लिक इश्यू में पैसा लगाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त धन नहीं है या फिर वे बड़ी संख्या में लॉट खरीदना चाहते हैं।
ऐसे में आईपीओ लोन के जरिए निवेशक अपनी इस इच्छा को पूरी कर सकते हैं। आईपीओ लोन में शेयर तब तक कॉलेटरल के तौर पर काम करते हैं जब तक कि शेयरों के लिस्ट होने के बाद लोन की रकम का भुगतान नहीं हो जाता। आईपीओ लोन या आईपीओ फंडिंग का एक फायदा यह भी होता है कि आपको ज्यादा संख्या में लॉट अप्लाई करने के लिए रकम मिल जाती है।