व्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को खरीदने का समय, ब्रोकरेज यूबीएस ने दिया बड़ा टारगेट प्राइस

 

शेयर बाजार की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस ने बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर कहा है कि हमें उम्मीद है कि RIL आने वाले 12-18 महीनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि पिछले 5 वर्षों में समूह की आय में बदलाव से वैल्यू अनलॉकिंग का रास्ता साफ होगा।

यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी रिपोर्ट ऐसे समय में जारी की है जब कंपनी 28 अगस्त को अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) करने जा रही है। 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम होने वाली है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर UBS का टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 1750 रुपये का बड़ा टारगेट प्राइस दिया है, जबकि शेयरों का मौजूदा भाव 1398 रुपये है। ऐसे में मौजूदा स्तर से रिलायंस के स्टॉक्स में 25 फीसदी तक की तेजी दिखा सकते हैं। पिछले 6 महीनों में 16 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि एक साल के अंदर नेगेटिव रिटर्न डिलीवर किया है। वहीं, 5 साल में रिलायंस के शेयर 32 फीसदी तक चढ़े हैं।

कब आएगा जियो का आईपीओ?
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस को उम्मीद है कि रिलायंस ग्रुप की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अगले साल तक अपना आईपीओ लाएगी। यूबीएस नोट के अनुसार, B2B रिस्ट्रक्चरिंग के पूरा होने और पिछले 24 महीनों के स्टोर विस्तार के परिणामों के साथ, रिलायंस के रिटेल कारोबार की आय में सुधार होने का अनुमान है।

बता दें कि 29 अगस्त को होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में मुकेश अंबानी और कंपनी का मैनेजमेंट आने वाले साल के लिए कंपनी की कार्ययोजना को लेकर अहम ऐलान कर सकता है।

Related Articles

Back to top button