देश-विदेश

विनय क्वात्रा ने भारतीय वाणिज्य दूतावास के नए भवन का किया उद्घाटन

अमेरिका के सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास के नए भवन चांसरी का उद्घाटन किया गया है। भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने इस भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में वॉशिंगटन राज्य के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन, अमेरिकी सीनेटर मारिया कैंटवेल और सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल भी शामिल हुए।

नया दूतावास 1015 सेकेंड एवेन्यू पर स्थित ऐतिहासिक फेडरल रिजर्व बिल्डिंग में बनाया गया है। 1951 से 2008 तक इस बिल्डिंग में सेन फ्रांसिस्को फेडरल बैंक की शाखा के रूप में काम होता था। वहीं, 2013 से अमेरिका के नेशनल रजिस्टर ऑफ हिस्टोरिक प्लेसेज में शुमार है। अब इसके पहले फ्लोर वीजा और पासपोर्ट जैसी कांसुलर काम वहीं 11वें फ्लोर पर प्रशासनिक और वाणिज्यिक काम होते हैं।

समारोह के बाद राजदूत क्वात्रा ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों, प्रौद्योगिकी क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों और भारतीय मूल के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2023 में अमेरिका में छठे भारतीय वाणिज्य दूतावास की स्थापना की घोषणा की थी। नवंबर 2023 से यह अस्थायी रूप से संचालित हो रहा था। जुलाई 2024 से अब तक इस काउंसलेट से नौ अमेरिकी राज्यों वॉशिंगटन, ओरेगन, अलास्का, इडाहो, मोंटाना, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, वायोमिंग और नेब्रास्का के 23,722 आवेदकों को सेवाएं दी गईं।

Related Articles

Back to top button