उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड : दंत चिकित्सालयों में सुविधा नहीं मिलने पर पूर्व सैनिकों ने जताई नाराजगी

उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रुद्रपुर में बैठक कर तराई में दंत चिकित्सालयों में सुविधाएं नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ईसीएचएस दंत चिकित्सालयों में कुर्सियां खराब पड़ी हैं, इन्हें दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है।

पूर्व सैनिकों ने बैठक में कहा कि तराई के अधिकतर ईसीएचएस दंत चिकित्सालयों में वृद्ध पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। कई ईसीएचएस पाॅली क्लीनिक दंत चिकित्सालयों में दंत कुर्सियां दो साल से भी अधिक समय से खराब पड़ी हैं। कई बार संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था के लिए आग्रह किया गया, लेकिन स्थिति जस की तस है।

पूर्व सैनिक लीग ऊधमसिंह के महासचिव सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी ने बताया कि पूर्व सैनिक संगठनों ने अध्यक्ष कैप्टन गंभीर सिंह धामी के नेतृत्व में ईसीएचएस विभाग के अधिकारियों के समक्ष स्टेशन हेडक्वार्टर्स एवं ईसीएचएस विभाग के व्यवहार पर नाराजगी जताई है। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द दंत कुर्सियां उपलब्ध नहीं कराई गईं तो उचित स्तर शिकायत होगी। यहां सूबेदार मेजर खड़क सिंह कार्की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन बीएस नेगी, कैप्टन जगमोहन सिंह नेगी एवं पीटीओ गिरधर सिंह चौहान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button