देश-विदेश

विदेश मंत्री जयशंकर फिनलैंड की समकक्ष से बोले, यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भारत पर निशाना गलत

जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, फिनलैंड की विदेश मंत्री से बात हुई। हमारी चर्चा यूक्रेन संघर्ष और उसके परिणामों पर केंद्रित थी। हमने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। हमने हमेशा बातचीत और कूटनीति की वकालत की है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। जयशंकर ने शनिवार को फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन के साथ फोन पर बातचीत में यह बात कही।

जयशंकर की यह टिप्पणी व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के उन आरोपों के संदर्भ में थी जिसमें कहा गया है कि नई दिल्ली रियायती मूल्य पर रूसी कच्चा तेल खरीदकर मास्को की युद्ध मशीन की मदद कर रहा है। जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, फिनलैंड की विदेश मंत्री से बात हुई। हमारी चर्चा यूक्रेन संघर्ष और उसके परिणामों पर केंद्रित थी। हमने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में भारत को अनुचित रूप से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। हमने हमेशा बातचीत और कूटनीति की वकालत की है।

पीटर नवारो ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि ट्रंप की ओर से भारतीय वस्तुओं पर लगाया गया 50% टैरिफ सिर्फ भारत के अनुचित व्यापार के बारे में नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य मॉस्को की युद्ध मशीन को नई दिल्ली से मिल रही वित्तीय जीवन रेखा को काटना भी है।

पीएम मोदी ने जेलेंस्की से फोन पर की बात
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। यह बातचीत चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से इतर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मोदी की बैठक से दो दिन पहले हुई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों के बारे में पीएम मोदी को विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की का धन्यवाद किया। उन्होंने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और निरंतर रुख को दोहराया। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति जेलेंस्की को आज फोन कॉल के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू, शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।’

जेलेंस्की ने क्या कहा?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट किया, ‘मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूरोपीय नेताओं की भागीदारी वाली बातचीत की जानकारी दी। यूक्रेन ने रूस के प्रमुख के साथ बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई। लगभग दो हफ्ते बीत चुके हैं और इस दौरान जब रूस को कूटनीति की तैयारी करनी चाहिए थी, मॉस्को ने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है। उसने केवल नागरिक ठिकानों पर निंदनीय हमले किए हैं और हमारे दर्जनों लोगों को मार डाला है।’

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आगे लिखा, ‘मैं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति व्यक्त की गई संवेदनाओं के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। हमने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से पहले अपनी स्थिति में समन्वय स्थापित किया। भारत आवश्यक प्रयास करने और शिखर सम्मेलन से इतर होने वाली बैठकों के दौरान रूस और अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है। मुझे निकट भविष्य में प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी होगी।’

Related Articles

Back to top button