पर्यटन

बारिश के मौसम में बना रहे हैं घूमने का प्लान

बारिश का मौसम बेहद खुशुनमा होता है। इस मौसम में चारों ओर हरियाली छा जाती है और मौसम भी काफी सुहाना होता है। हालांकि, यह मौसम अपने साथ कुछ चुनौतियां भी लाता है। उत्तरी भारत में तेज बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में इन इलाकों में घूमने जाना खतरनाक हो सकता है।

लेकिन अगर आप कहीं और भी घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो जरूरी है कि आप कुछ खास बातों का ध्यान रखें ताकि आपकी ट्रिप सुरक्षित और यादगार बनी रहे। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 जरूरी बातें।

सही कपड़े और फुटवियर का चुनें
बारिश में घूमने के लिए आपकी ड्रेसिंग सबसे ज्यादा मायने रखती है। भीगने से बचने और शरीर को सूखा रखने के लिए वाटरप्रूफ जैकेट या रेनकोट साथ रखना बेहद जरूरी है। इसके अलावा, ऐसे फैब्रिक के कपड़े पहनें जो पसीने और बारिश के पानी को जल्दी सुखा दें। सही जूते चुनना भी जरूरी है। हमेशा वाटरप्रूफ और नॉन-स्लिप जूते या ट्रेकिंग शूज पहनें। खुले सैंडल या चप्पल से परहेज करें, क्योंकि गीली जगहों पर फिसलने का खतरा बना रहता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित रखें
बारिश में आपके फोन, कैमरा, पावर बैंक और जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, लाइसेंस आदि के खराब होने का खतरा रहता है। इन्हें सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ बैग या जिप-लॉक पाउच का इस्तेमाल करें। हो सके तो अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी अपने फोन या ईमेल में सेव करके रखें। एक छोटा-सा ड्राई बैग या प्लास्टिक की थैली आपकी इलेक्ट्रॉनिक चीजों को पानी से बचाने में कारगर साबित हो सकती है।

स्वास्थ्य और सफाई का खास ध्यान
बारिश के मौसम में इन्फेक्शन और बीमारियां फैलने का खतरा ज्यादा होता है। पानी में भीगने के बाद जल्दी से कपड़े बदल लें, ताकि सर्दी-जुकाम या फंगल इन्फेक्शन से बचा जा सके। अपने साथ फर्स्ट-एड किट, मच्छर भगाने वाली क्रीम, डिटॉल/सैनिटाइजर और कुछ बेसिक दवाएं, जैसे- बुखार, दस्त, एलर्जी की दवा जरूर रखें। सड़क किनारे का खुला खाने से बचें और हमेशा बोतलबंद पानी ही पिएं।

Related Articles

Back to top button