वेंस्डे का सबसे करीबी ही निकला असली दुश्मन, धांसू क्लाइमेक्स ने उड़ाए होश

ओटीटी की हाइएस्ट रेटेड वेब सीरीज में शुमार वेंस्डे के दूसरे सीजन के नए एपिसोड्स रिलीज हो गए हैं। पिछले एपिसोड्स से ज्यादा दिलचस्प नए एपिसोड्स रहे और क्लाइमेक्स तो हैरान करने वाला था। शो में सबसे बड़ा दुश्मन वेंस्डे का करीबी ही निकला। जानिए इस बारे में।
Wednesday Season 2 Part 2 Ending: वेंस्डे ओटीटी की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज में गिनी जाती है। साल 2022 में इसका पहला सीजन आया था जो सुपर-डुपर हिट हुआ था। इसी साल इसका दूसरा सीजन आया जिसका पहला पार्ट तो खूब पसंद किया गया और दूसरे पार्ट को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट रही।
3 सितंबर यानी कल आखिरकार वेंस्डे सीजन 2 का दूसरा पार्ट भी रिलीज कर दिया गया है। टाइलर के बाहर निकलने के बाद क्या होगा, वेंस्डे कैसे आने वाली चुनौतियों का सामना करेगी, इन सबसे आखिरकार पर्दा उठ गया है।
वेंस्डे सीजन 2 का पहला पार्ट टाइलर की आजादी पर खत्म होता है। दूसरे पार्ट में दिखाया गया है कि टाइलर अपनी मां और आईजैक के साथ मिल गया है। आईजैक वही है जिसे जमीन के नीचे से वेंस्डे के भाई ने निकाला था। वह अपने असली रूप में आ जाता है और उसके भाई को किडनैप कर लेता है ताकि वह अपने पुराने मंसूबों को पूरा कर सके।
एडम्स परिवार के गहरे राज
वेंस्डे को जैसे ही पता चलता है कि उसका भाई किडनैप हो गया है, वो अपनी नानी और मां के साथ मिलकर उसे ढूंढने के लिए जादू करती है और तभी एक रहस्य खुलता है। स्कूल के दिनों में आईजैक ने एक मिशन को अंजाम देने के लिए वेंस्डे के पिता का इस्तेमाल किया था और उनसे सारी शक्तियां छीन ली थीं, तब उसकी मां ने उसे खत्म कर दिया था।
एनिड और वेंस्डे का सीन निकला सबसे खास
वेंस्डे आईजैक से अपने भाई को छुड़ाने निकलती है, लेकिन वह उसे उसी जगह दफ्ना देता है जहां उसने उसके पिता को दफ्नाने के लिए गड्ढा खोदा था। वेंस्डे को बचाने के लिए एनिड एल्फा बन जाती है। एनिड और वेंस्डे का सीन दर्शकों का दिल जीत रहा है। एनिड का वेंस्डे के लिए खुद को कुर्बान करना, उनके बीच के गहरे रिश्ते को बयां करता है।
दुश्मन का दाहिना हाथ निकला थिंग
वेंस्डे का एंडिंग भी हैरान करने वाला है। जो थिंग उसके और एडम्स परिवार का सबसे खास होता है, वो वास्तव में उसके सबसे बड़े दुश्मन आईजैक का हाथ होता है। आईजैक थिंग को अपने हाथ में लगा देता है, लेकिन आखिर में वही उसके हार और मरने का कारण बनता है। वहीं, टाइलर की मां उससे उसकी शक्तियां छीनने की कोशिश करती है जिसे वेंस्डे बचाती है।
शॉकिंग है वेंस्डे का क्लाइमेक्स
कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। इसका क्लाइमेक्स अपने अगले सीजन को देखने की उत्सुकता को बढ़ा देगा। जब वेंस्डे एनिड को ढूंढने के लिए अपने चाचा के साथ निकल पड़ती है। तभी उसे ओफिलिया के आने का एहसास होता है। ओफिलिया जो उसकी मौसी है, काफी समय से गायब है। क्लाइमेक्स में दिखाया जाता है कि वेंस्डे की नानी बेसमेंट में बंद ओफिलिया को देखने जाती है, जिसने दीवार पर लिखा था, ‘वेस्ंडे को मरना होगा।’
वेंस्डे सीजन 3 का प्लॉट
वेंस्डे सीजन 3 का प्लॉट पहले दो सीजन से भी ज्यादा दिलचस्प हो सकता है। तीसरे सीजन में वेंस्डे एनिड को ढूंढेगी। उसकी मौसी ओफिलिया के बारे में गहरे राज खुलेंगे। एनिड पहले जैसी हो पाएगी या नहीं, नानी ने ओफिलिया को क्यों छुपाया है, ओफिलिया आखिर वेंस्डे को क्यों मारना चाहती है, टाइलर वेंस्डे के खिलाफ लड़ेगा या उसके साथ… तीसरे सीजन में इन राज से पर्दा उठेगा। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि तीसरा सीजन दिलचस्प होगा।