आईटीसी समेत सिगरेट कंपनियों के शेयरों में तेजी, 40% जीएसटी के बाद भी भागे स्टॉक

तंबाकू उत्पादों जैसे गुटखा और सिगरेट पर 40 फीसदी जीएसटी लगने के बाद भी आईटीसी (ITC Share Price), गॉडफ्रे फिलिप्स और वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। देश की दिग्गज सिगरेट निर्माता कंपनी आईटीसी के शेयर 4 सितंबर को 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 427 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी की दरों को लेकर जारी अनिश्चितता के चलते सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी।
लेकिन, जीएसटी काउंसिल ने साफ किया है कि तंबाकू उत्पादों पर मौजूदा 28% जीएसटी और क्षतिपूर्ति उपकर संरचना तब तक लागू रहेगी जब तक कि लंबित क्षतिपूर्ति-संबंधी उधारी पूरी तरह से चुका नहीं दी जाती। इसके बाद खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) पर आधारित संशोधित 40% जीएसटी स्लैब लागू किया जाएगा। इसके चलते सिगरेट कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।
क्या यह कदम सिगरेट शेयरों के लिए पॉजिटिव
मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा का मानना है यह कदम तंबाकू कंपनियों के लिए पॉजिटिव होगा। क्योंकि, वर्तमान में तंबाकू व सिगरेट पर 28 प्रतिशत जीएसटी और उपकर लगता है, और इन सभी टैक्स की दरों का कुल योग 50-53 प्रतिशत है।
चूंकि, मार्च 26 के बाद क्षतिपूर्ति उपकर वसूल होने पर इसे नहीं लगाए जाने की संभावना है। हालांकि, इस पर अधिक स्पष्टता नहीं है। अगर 40 प्रतिशत की संशोधित जीएसटी दर से आगे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाता है, तो यह तंबाकू सेक्टर के लिए काफी अच्छा होगा।
सिगरेट बनाने वाली बड़ी कंपनियां
भारत में सिगरेट बनाने वाली बड़ी कंपनियों में आईटीसी, गॉडफ्रे फिलिप्स और वीएसटी इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं। खास बात है कि इन तीनों कंपनियों के शेयरों में 4 सितंबर को तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले जीएसटी की दरों को लेकर जारी अटकलों के कारण आईटीसी समेत इन स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है।