यूपी: ऊर्जा मंत्री के आदेश पर निलंबित जेई समेत चार अधिकारी बहाल

मुरादाबाद में 20 जुलाई को मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल होने पर निलंबित किए गए जेई समेत चार अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की एमडी ईशा दुहन ने चारों को बहाल करने के बाद उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (यूपीपीसीएल) के हवाले कर दिया है।
इनकी तैनाती का स्थान कॉर्पोरेशन के चेयरमैन तय करेंगे। निलंबित किए गए जेई ललित कुमार मुरादाबाद में दिल्ली रोड बिजलीघर पर तैनात थे। ऊर्जा मंत्री की नाराजगी पर निलंबन के आदेश के खिलाफ वह हाईकोर्ट पहुंचे थे। अगस्त में हाईकोर्ट ने पीवीवीएनएल को निलंबन के आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था।
साथ ही जरूरत पड़ने पर याची को दोबारा कोर्ट में आने के लिए कहा। जेई अपनी बात को लेकर दोबारा कोर्ट पहुंचे थे लेकिन किसी भी निर्णय से पहले ही पीवीवीएनएल की ओर से बहाली का पत्र जारी कर दिया गया। जेई के कोर्ट जाने का फायदा अन्य तीन अभियंताओं को भी मिला।
कांशीरामनगर बिजलीघर पर तैनात रहे एसडीओ राना प्रताप, अधिशासी अभियंता प्रथम के पद पर रहे प्रिंस कुमार गौतम और अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल को बहाल किया गया है। निलंबित किए गए मुख्य अभियंता की बहाली पर यूपीपीसीएल की ओर से कोई पत्र जारी नहीं हुआ है। वहीं अन्य चार की बहाली पर अभियंता संघ व जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों ने खुशी जताई है।