खेल

ऑस्ट्रेलिया को झटका, हेजलवुड बाकी बचे मैच भी नहीं खेल पाएंगे

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को बड़ी चोट के चलते पूरी एशेज सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उन्हें हैमस्ट्रिंग और एकिलीज टेंडन की समस्या है, जिसके कारण वह पहले ही पर्थ और ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए एक राहत की खबर है कि कप्तान पैट कमिंस अगले मैच में वापसी कर सकते हैं। उन्हें क्लीयरेंस मिल चुका है।

अब लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप पर
टीम मैनेजमेंट और फैंस को उम्मीद थी कि हेजलवुड सीरीज के आगे के मैचों में वापसी कर पाएंगे, लेकिन मेडिकल अपडेट के बाद यह स्पष्ट हो गया कि उनकी रिकवरी में अभी और समय लगेगा। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मंगलवार को जानकारी दी कि हेजलवुड अब अपना पूरा ध्यान अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर लगाएंगे।

मैकडॉनल्ड ने कहा, ‘वह अब एशेज सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी तैयारी अब टी20 वर्ल्ड कप की ओर शिफ्ट होगी, जो हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है।’ उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय हेजलवुड और टीम, दोनों के लिए निराशाजनक है। मैकडॉनल्ड ने कहा, ‘ये काफी निराशाजनक है, क्योंकि हमें उम्मीद नहीं थी कि उनकी चोट इतनी लंबी चलेगी। हमें लगा था कि वह इस सीरीज में बड़ा योगदान देंगे।’

कमिंस की वापसी से राहत
हेजलवुड की अनुपस्थिति के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक राहत की खबर यह है कि कप्तान पैट कमिंस की वापसी तय मानी जा रही है। कमिंस पीठ की समस्या के कारण पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हाल ही में ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया और उनकी फिटनेस में सुधार देखा गया है। तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा और उम्मीद है कि वह टीम की कप्तानी करते हुए खेलेंगे। मैकडॉनल्ड ने कहा, ‘हमने उनकी फिटनेस में अच्छा सुधार देखा है और हमें पूरा भरोसा है कि वह एडिलेड टेस्ट के लिए तैयार रहेंगे।’

इंग्लैंड पर बढ़ा दबाव
दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम लगातार दो मैच हारने के बाद मानसिक दबाव में है। अगर वह एडिलेड टेस्ट नहीं जीत पाते, तो एशेज सीरीज़ गंवाने की संभावना और बढ़ जाएगी। टीम फिलहाल कुछ दिनों का ब्रेक लेकर ऑस्ट्रेलिया के समुद्री इलाकों में आराम कर रही है, ताकि खिलाड़ी मानसिक रूप से फ्रेश होकर वापस मैदान में उतरें। इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट नहीं जीता है, जो उनके लिए चिंता का विषय है। इस सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सबसे प्रभावी मिचेल स्टार्क रहे हैं। वह पहले दो टेस्ट में 18 विकेट लेकर लगातार दो बार मैन ऑफ द मैच बने हैं।

Related Articles

Back to top button